यूपी : भूमि अधिग्रहण में गड़बड़ी पर योगी ने किया गाजियाबाद की एक्स डीएम निधि केसरवानी को सस्‍पेंड, और किस पर गिरी गाज

News trending उत्तर प्रदेश ट्रेंडिंग दिल्ली लखनऊ

लखनऊ/स्टेट डेस्क। सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर एक बड़ी कार्रवाई की गई है। गाजियाबाद की डीएम रह चुकीं निधि केसरवानी को निलंबित कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके निलंबन के साथ ही आगे की विभागीय कार्यवाही शुरू करने के लिए पूरे मामले को भारत सरकार को भेज दिया है। भूमि अधिग्रहण के इस मामले में दोषियों के खिलाफ मुकदमे की भी संस्तुति की गई है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

मणिपुर कैडर से साल 2004 बैच की आईएएस अधिकारी निधि केसरवानी फिलहाल केंद्र सरकार की सेवा कर रही हैं। उन पर गाजियाबाद में डीएम के पद पर रहते हुए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के लिए भूमि अधिग्रहण के दौरान भ्रष्टाचार के आरोप लग गये थे। उन पर पद का दुरुपयोग कर भूमि अधिग्रहण में अनियमितता की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है। मामले की विभागीय जांच के साथ ही दोषियों पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश भी दिए गए हैं। सीएम ने जांच रिपोर्ट उपलब्ध होने के बाद भी कार्रवाई न करने पर नियुक्ति‍ विभाग के अनुभाग अधिकारी नियुक्ति और समीक्षा अधिकारी नियुक्ति को भी सस्पेंड करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा अनुसचिव नियुक्ति विभाग के खिलाफ विभागीय कार्यवाही और जांच के निर्देश भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़े…