कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। वकालत के नाम पर रंगदारी मांगने वाले अधिवक्ता नितिन कुमार पांडेय पर उत्तर प्रदेश बार काउंसिल प्रयागराज ने बड़ी कार्यवाही की है। अधिवक्ता नितिन कुमार पांडेय को दोषी मानते हुए काउन्सिल ने एक साल के लिए अधिवक्ता पेंशन से डिबार कर दिया है।
कानपुर प्रेस क्लब में इसकी जानकारी देते हुए हिंद मजदूर सभा के अध्यक्ष तारणी कुमार पासवान ने बताया की मजदूर सभा के पदाधिकारी व् रेलवे पेंशसनर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार खत्री के पड़ोस में रहने वाले अधिवक्ता नितिन कुमार पांडेय द्वारा वकालत के दम पर प्रदीप कुमार को समय समय पर परेशान करना और रंगदारी मांगी जा रही थी। जिसको लेकर यूपी बार काउन्सिल न्यायालय लखनऊ व प्रयागराज में शिकायत की गई थी। जिसके बाद वकालत का दुरूपयोग करने के आरोप साबित होने पर यह बड़ी कार्यवाही की गई है। उनका कहना था की इस फैसले पर हिंद मजदूर सभा यूपी बार काउन्सिल न्यायालय को नमन करता है।
यह भी पढ़े…