उत्तर प्रदेश : गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के नये प्लेटफार्म का शुभारंभ

News उत्तर प्रदेश लखनऊ

अखिलेश मिश्रा/कानपुर। गोमती नगर रेलवे स्टेशन की नवनिर्मित प्लेटफार्म का आज केन्द्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, विधान परिषद सदस्य अवनीश कुमार व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि डाक्टर राघवेन्द्र शुक्ला की उपस्थित में उद्घाटन हुआ। प्लेटफार्म के शुभारम्भ के दौरान तीन अतिथियों ने कामाख्या ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्लेटफार्म के शुभारम्म अवसर पर केन्द्रीय मंत्री अश्विनी सहित सभी अतिथियों का रेलवे प्रशासन ने स्वागत किया। इस मौके पर डॉ. राघवेन्द्र ने कहा कि नये प्लेटफार्म के बनने से राजधानी को लोगों को काफी राहत मिलेगी। इतना ही नहीं नया द्वार बनने से स्टेशन का काफी लोड कम होगा। यात्री अपनी सुविधा अनुसार यहां से अपने गंतव्य की रेलगाडियों में सफर कर सकेंगे।

शुक्ला ने कहा कि इस प्लेटफार्म के संचालन शुरू होने से यहां से कई गाडियां विभिन्न स्थानों के लिए रवाना की जायेगी। इतना ही नहीं प्रतिनिधि ने कहा कि यहां से ट्रेनों का संचालन बढ़ने से स्थानीय लोग जैसे इंद्रानगर, चिनहट व गोमतीनगर में निवास करने वालों लोगों को काफी राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें…