स्टेट डेस्क। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर क्लर्क की 164 रिक्तियों के लिए होने वाली लिखित परीक्षा को एक बार फिर स्थगित कर दी है। यह परीक्षा 1 अगस्त 2022 को होने को प्रस्तावित थी जिसे अब 17 अगस्त 2022 को आयोजित किया जाएगा। यह यूपी पुलिस में ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली विभागीय परीक्षा है। इससे पहले यूपी पुलिस की यह परीक्षा 15 जुलाई 2022 को होने को प्रस्तावित थी जिसे स्थगित कर नई डेट 1 अगस्त 2022 निर्धारित की गई थी।
यूपी पुलिस की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 12 जुलाई व 22 जुलाई पुलिस सहायक उपनिरीक्षक लिपिक के 164 रिक्त पदों को समूह घ के पद पर मौलिक रूप से नियुक्त कर्मचारियों से विभागीय परीक्षा के माध्यम भरे जाने के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 1 अगस्त को सिटी माडर्न ऐकेडमी कृष्णानगर कानपुर रोड, निकट-आशाराम बापू आश्रम, लखनऊ में किया जाना था जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। अब यह परीक्षा 17 अगस्त 2022 को कराई जाएगी जिसके लिए परीक्षा की सूचना उचित समय पर विज्ञप्ति द्वारा जारी की जाएगी।
11 जुलाई 2022 को संपन्न हुई टंकण परीक्षा में कुल 73 अभ्यर्थियों को भाग लेना था जिसमें एक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहा था। इस प्रकार से कुल 72 अभ्यर्थियों ने टंकण परीक्षा में भाग लिया जिसमें 27 अभ्यर्थी योग्य और 45 अभ्यर्थी अनर्ह पाए गए। टंकण परीक्षा में अर्ह व अनर्ह पाए गए अभ्यर्थियों की सूची भी जारी कर दी गई है। यूपी पुलिस के लेटेस्ट नोटिस के अनुसार, टंकण परीक्षा (Typing Test) में सफल पाए गए अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 17 अगस्त 2022 को आयोजित की जाएगी।