लखनऊ/स्टेट डेस्क। 18वीं विधानसभा का पहला सत्र आज सोमवार को विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच शुरू हुआ। सत्र की शुरुआत गर्वनर आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के साथ की गई। लेकिन, अभिभाषण शुरू होने से पहले ही समाजवादी पार्टी के विधायक बैनर-पोस्टर लेकर सदन के बीचों-बीच आ गए और नारेबाजी करने लगे।
शोरगुल के बीच ही आनंदीबेन पटेल ने अभिभाषण पढ़ना शुरू किया। उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न उपलब्धियों का जिक्र किया। विपक्षी सदस्य हाथों में तख्तियां और बैनर थामे हुए थे, जिन पर पुरानी पेंशन की बहाली, कानून-व्यवस्था व छुट्टा पशुओं की समस्या समेत विभिन्न मुद्दों का जिक्र था।
राज्यपाल का अभिभाषण करीब एक घंटे तक चला। अभिभाषण के बाद विधानसभा में राष्ट्रगान गया गया और फिर विधानसभा के पूर्व सदस्यों के हुए देहांत पर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
यह भी पढ़ें…