वाराणसी/बीपी प्रतिनिधि। काशी से जम्मू के लिए सीधी विमान सेवा गुरुवार से शुरू हो गई। हालांकि यह विमान सेवा मंगलवार से शुरू होने वाली थी लेकिन आपरेशनल कारण से सेवा रद्द हो गई थी। जिसे गुरुवार से शुरू किया गया। सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार, और शनिवार को संचालित होने वाला विमान गुरुवार को निर्धारित समय 04:05 बजे से 15 मिनट की देरी से 4:20 बजे शाम वाराणसी से जम्मू के लिए 43 यात्रियों को लेकर रवाना हुआ।
यात्रियों को इंडिगो एयरलाइंस की ओर से पुष्प देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सिंगरौली (मध्य प्रदेश) निवासी यात्री भैयाराम दुबे ने कहा कि हम लोग प्रतिवर्ष माता बैष्णो देवी दर्शन करने जाते थे। विमान सेवा न होने से ट्रेन से जाते थे जिससे समय अधिक लगता था। जैसे ही हमे जानकारी हुई हमने मित्रों संग माता रानी के दर्शन का कार्यक्रम बनाया और इंडिगो के विमान से टिकट बुक किया।
वाराणसी के रंजीत ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले ही काशी से गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर के लिए उड़ान शुरू हुई अब माता वैष्णो देवी के लिए भी उड़ान शुरू होने से भक्तों को माता के दर्शन करने में आसानी होगी। पहले ट्रेन से दो दिन धक्के खाने के बाद पहुंचते थे उसके बाद कटरा से तुरंत चढ़ाई करना पड़ता था।
अब शाम को जम्मू पहुंचने के बाद रात में आराम करेंगे और सुबह दर्शन करने चले जायेंगे, शनिवार को इसी विमान से वापस आ जायेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है माननीय प्रधानमंत्री जी आने वाले समय में काशी से सभी प्रमुख दर्शन स्थल के लिए विमान सेवा संचालित करवा देंगे।
यह भी पढ़ें…