वाराणसी/बीपी प्रतिनिधि। वाराणसी कोर्ट में आज सोमवार को ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी मंदिर विवाद मामले में शुरू हुई सुनवाई पूरी नहीं हो सकी। वहीं वादी पक्ष की तरफ से एक नया प्रार्थना पत्र दाखिल कर दिया गया। अब मंगलवार को कोर्ट आगे की सुनवाई करेगी।
सोमवार को मस्जिद पक्ष के वकील ने बताया कि एडवोकेट कमिश्नर ने अदालत के सामने अपनी बात रखी है। उनकी ओर से एक नया प्रार्थना पत्र आया है, जिसे पढ़ने के बाद उसका काउंटर दाखिल किया जाएगा। अदालत ने कल का समय दिया है, लेकिन उसको पढ़ने में वक्त लगेगा। अदालत के सामने उपस्थित होकर अपनी बात रखेंगे।
दरअसल, कोर्ट ने सोमवार को मस्जिद पक्ष के वकील ने एडवोकेट कमिश्नर की निष्पक्षता पर उठाए गए सवाल को लेकर दायर की गई याचिका पर सुनवाई की। याचिका में एडवोकेट कमिश्नर बदलने की मांग की गई है। याचिकाकर्ता ने सर्वे के दायरे में ली जाने वाली इमारतों को कुरेद-कुरेद कर दिखाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अदालत ने खोदने या कुरेदने का कोई आदेश नहीं दिया था और वह शुक्रवार को हुई कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि आज वीडियोग्राफी-सर्वे टीम ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर नहीं गई।
यह भी पढ़ें…