स्टेट डेस्क/ लखनऊ। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा किया। 17 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की काशीवासियों को सौगात दी। सबसे पहले पीएम एलटी कॉलेज परिसर पहुंचे फिर अक्षय पात्र के मेगा किचन पहुंचे और केंद्रीयकृत रसोई का शुभारंभ किया।
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन भी मौजूद रहीं। पीएम मोदी ने किचन में लगे अत्याधुनिक मशीनों का भी निरीक्षण किया। अक्षय पात्र एक स्वयंसेवी संस्था है जो प्रदेश सहित देश के 12 राज्यों में बच्चों को मिड डे मील उपलब्ध करा रही है। वाराणसी में 62वें केंद्र का शुभारंभ हुआ है। इसकी झमता कुछ ही घंटों में करीब एक लाख बच्चों के लिए भोजन बनाने की है। अक्षय पात्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष मधु पंडित दास ने पीएम मोदी के प्रति आभार जताया।
प्रधानमंत्री ने सरकारी स्कूल के बच्चों से मुलाकात की। बच्चों की प्रतिभा देख पीएम मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर उनके साथ बैठ गए और बारी-बारी से सभी से कुछ न कुछ पूछने लगे। पीएम लगभग 20 मिनट में 10 से अधिक बच्चों से प्रधानमंत्री रूबरू हुए। शिक्षाविदों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे मेरी काशी के सरकारी स्कूल के 10-12 साल के बच्चों के साथ आज गप्प-गोष्ठी करने का मौका मिला। मैं चाहता कि मैं जब अगली बार आऊंगा तो जिस स्कूल के बच्चों से मिला हूं, उनके टीचर से मिलना चाहूंगा।
यह भी पढ़े…