UP NEWS : सदन में मोबाइल पर गेम खेलते हुए BJP विधायक का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश ट्रेंडिंग

Lucknow, Beforeprint : सदर महोबा से विधायक राकेश गोस्वामी का सदन के अंदर मोबाइल में गेम खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जब एक दिन महिलाओं के नाम सदन का सत्र चल रहा था।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर पर सपाई वीडियो को शेयर कर अलग-अलग टिप्पणी कर तंज कस रहे हैं। शनिवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर विधायक राकेश गोस्वामी का मोबाइल में पत्ते खेलते हुए चर्चा में रहा। वीडियो में एक ओर जहां सत्र के दौरान तमाम विधायक सदन की कार्यवाही में दिलचस्पी दिखा रहे हैं तो वहीं महोबा के सदर विधायक अपने मोबाइल पर गेम खेलते नजर आ रहे हैं।

वीडियो किसने बनाया और कैसे वायरल हुआ। यह तो स्पष्ट नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि 22 सितंबर को एक दिन महिलाओं के नाम चल रहे सत्र के दौरान का यह वीडियो है। जनता की आवाज उठाने के स्थान पर मनोरंजन करते विधायक के इस वीडियो में उनकी जनता के मुद्दों के प्रति कितनी दिलचस्पी है, यह उजागर हो रही है।