VIDHANSABHA ELECTION : आज शाम 6 बजे थम जाएगा तीसरे चरण का चुनाव प्रचार

उत्तर प्रदेश

-20 फरवरी को मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

सेंट्रल डेस्क : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए आज शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा । 20 फरवरी को वोट पड़ेंगे । पंजाब में भी 20 फरवरी को मतदान होना है , इसलिए वहां भी प्रचार का शोर थम जाएगा । पंजाब में एक चरण में सभी सीटों पर वोटिंग होगी। उत्तरप्रदेश में तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा।

बीजेपी ने 2017 के चुनाव में इन 59 में से 49 सीटों पर जीत दर्ज की थी। सपा-कांग्रेस गठबंधन को 9 सीट मिली थीं। पंजाब में 18 फरवरी को शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

राज्य के 117 विधानसभा क्षेत्रों में रविवार को शाम छह बजे तक मतदान होगा। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी दलों के प्रत्याशी और स्टार प्रचारक अपनी पार्टी की जीत के लिए पूरा जोर लगाएंगे। बीजेपी की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह प्रचार कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस की ओर से पंजाब में प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और यूपी में सपा के अखिलेश यादव चुनाव की कमान संभाले हुए हैं।