सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान शुरू, दिग्गजों की किस्मत दांव पर

Politics उत्तर प्रदेश

चुनाव डेस्क। उत्तर प्रदेश के नौ जिलों की 54 विधानसभा सीट पर चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में मतदान शुरू हो गया। सातवें चरण के में वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और जौनपुर जिलों के 54 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।

मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ है जो कि शाम छह बजे तक चलेगा। वहीं चंदौली जिले की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित चकिया और सोनभद्र जिले के सामान्‍य निर्वाचन क्षेत्र राबर्ट्सगंज और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित दुद्धी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान सुबह सात बजे ही शुरू हुआ लेकिन शाम चार बजे मतदान समाप्त हो जाएगा।

दिग्गजों की किस्मत दांव पर :
आज सातवें चरण में वोटिंग के दौरान पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी (वाराणसी दक्षिण), अनिल राजभर (शिवपुर-वाराणसी), रविंद्र जायसवाल (वाराणसी उत्तर), गिरीश यादव (जौनपुर) और रमाशंकर पटेल (मड़िहान-मिर्जापुर) के अलावा विधानसभा चुनाव से ऐन पहले भाजपा छोड़कर सपा में गए पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान (घोसी-मऊ) और भाजपा का साथ छोड़कर इस बार सपा से गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे सुभासपा अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर (जहूराबाद-गाजीपुर), गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी (मऊ सदर) तथा बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह (मल्हनी-जौनपुर) की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी।

आपको बतातें चले कि पिछले चुनाव में यानी साल 2017 के विधानसभा चुनाव में सातवें चरण की इन 54 सीटों में बीजेपी और सहयोगी दलों को 36 सीटें प्राप्त हुईं थीं। वहीं समाजवादी पार्टी को 11, बसपा को छह और निषाद पार्टी को एक सीट पर कामयाबी हासिल हुई थी।

लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि उस वक्त बीजेपी के साथ सुभासपा और अपना दल (एस) भी चुनावी मैदान में थे। जहां सुभासपा को तीन सीटें मिली थीं वहीं अपना दल (एस) के खाते में चार सीटें गई थीं। वहीं बीजेपी को सबसे अधिक 29 सीटें प्राप्त हुई थीं।