कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। कानपुर में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को वाकाथन का आयोजन किया गया। साथ ही इस दौरान शहर के सभी थानों को दुल्हन की तरह सजाया गया।
सुबह घंटाघर चौराहे पर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने हरी झंडी दिखाकर वाकाथन का शुभारंभ किया।
वाकाथन के जरिए फ्लैग मार्च कर शहर के लोगों को पुलिस ने सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों के अलावा आम जनमानस ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कानपुर के सभी थानों की फोर्स सहित एसीपी, डीसीपी, एडीसीपी एवं जेसीपी सहित कमिश्नर ने भी पैदल वाकाथन किया और रास्ते में जनता से संवाद करते हुए पुलिस के प्रति जागरूक किया। मौके पर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के प्रथम स्थापना दिवस पर मैं सभी नगरवासियों को बधाई देता हूं।
जब से कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्थापना हुई है, तब से हर क्षेत्र में अपराध में कमी आयी है और लोगों के बीच सुरक्षा की भावना जगी है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने के पीछे एक ही मकसद है, जनता और पुलिस के बीच की दूरी को खत्म करना। एक कदम आप चलें, एक कदम हम चलेंगे की थीम पर इसे आयोजित किया गया है।
यह भी पढ़ें…
वाकाथन घंटाघर से शुरू होकर सुतरखाना, नई सड़क, परेड होते हुए हडर्ड स्कूल चौराहा से पुलिस लाइन पर जाकर समाप्त हुआ। वाकाथन में पुलिस कमिश्नर के अलावा ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी, एडिशनल सीपी आनंद कुलकर्णी, सभी डीसीपी, एसीपी आदि अफसर मौजूद रहे।