हरदोई/बीपी प्रतिनिधि। चौथे चरण के तहत हरदोई में 23 मार्च को मतदान होना है। मतदान से तीन दिन पहले आज हरदोई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के समर्थन में चुनावी रैली की। इस दौरान उन्होंने पूर्व की समाजवादी पार्टी की सरकार पर जमकर हमला बोला।
प्रधानमंत्री ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जो तुष्टिकरण की राजनीति में हमारे त्योहारों को रोकते थे, उन्हें यूपी की जनता का उत्तर 10 मॉर्च को मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले माफियावादियों ने यूपी का क्या हाल बना दिया था? व्यापारियों को व्यापार करने में डर लगता था। राहजनी, छिनैती, लूट आम बात हो गई थी। लोग कहते थे, ‘दिया बरे’ घर लौट आओ।
गुजरात सीरियल बम ब्लास्ट का जिक्र कर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था तो उस दौरान अमदाबाद में भी सीरियल बम धमाके हुए थे। मैं उस दिन को कभी भूल नहीं सकता। उसी दिन मैंने संकल्प लिया था कि मेरी सरकार इन आतंकवादियों को पाताल से भी खोजकर सजा देगी। आपने देखा है कि कुछ दिन पहले ही अहमदाबाद बम धमाके के दोषियों को सजा मिली है। जो हम भारतीयों को तबाह करना चाहते थे, उन्हें अदालत ने सजा सुनाई है। अनेक आतंकवादियों को फांसी की सजा भी मिली है।
यह भी पढ़ें…
मोदी ने कहा कि यूपी में आपने जिस डबल इंजन की सरकार को आशीर्वाद दिया है, वो किसी एक खानदान की सरकार नहीं है। दिल्ली में भारत की सरकार किसी एक खानदान की सरकार नहीं है। ये गरीब, किसान और नौजवानों की सरकार है। उन्होंने कहा कि हमने 5 साल आपके लिए जी-तोड़ मेहनत की है। लेकिन मुझे इस बात का अफसोस है कि 2014 से लेकर 2017 के बीच यूपी में इन परिवारवादियों ने एक भी काम में मेरा साथ नहीं दिया।