बुलाये जाने पर भी योगी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं करेंगे शिरकत : अखिलेश यादव

Politics उत्तर प्रदेश लखनऊ

स्टेट डेस्क/लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारियां चल रहीं हैं। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है। वहीं, सपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि वे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे।

गौरतलब है कि वर्ष 2017 में जब योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, तब समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी समारोह में पहुंचे थे। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भी दोनों को समारोह के लिए भाजपा की तरफ से आमंत्रित किया जाएगा।

हालांकि, अखिलेश यादव ने साफ कर दिया है कि वह इस बार समारोह का हिस्सा नहीं बनेंगे। अखिलेश ने आजमगढ़ में कहा कि मैं शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जाऊंगा क्योंकि मुझे बुलाया ही नहीं जाएगा। अगर बुलाया भी गया तब भी मैं वहां नहीं जाऊंगा।

यह भी पढ़ें…

https://www.beforeprint.in/news/uttarpradesh-news/the-kind-of-atmosphere-being-created-is-a-matter-of-serious-concern-abdul-rehman-khan/