गाजियाबाद/बीपी प्रतिनिधि। उत्तर प्रदेश चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन औवेसी के काफिले पर जानलेवा हमला किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। मेरठ से दिल्ली लौटते समय गाजियाबाद में टोल प्लाजा पर फायरिंग किये जाने का दावा किया जा रहा है।
औवेसी ने कहा कि 3-4 लोगों ने की फायरिंग, इन लोगों ने की चार से पांच राउंड फायरिंग’ ओवैसी की ओर से एक कार की फोटो भी की गई जारी, जिसमें गोली लगने के दिखाए गए हैं निशान, गनीमत रही की ओवैसी सहित सभी लोग सुरक्षित हैं।
औवैसी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा है कि कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी। चार राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठकर वहां से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। वहीं अब हमले वाली जगह पर पुलिस पहुंच गयी है।
घटनाक्रम के मुताबिक ओवैसी शुक्रवार शाम मेरठ जिले के किठौर क्षेत्र में एक सभा करने के बाद हापुड़-गाजियाबाद होते हुए दिल्ली की तरफ जा रहे थे। हापुड़ जिले में छिजारसी टोल प्लाजा के नजदीक कुछ युवकों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि छिजारसी टोल प्लाजा से काफिला गुजरने के दौरान कुछ युवकों से कहासुनी हुई।
इस दौरान विवाद बढ़ा और युवकों ने ओवैसी के काफिले पर फायरिंग कर दी। ओवैसी को सुरक्षा की दृष्टि से टोल प्लाजा पर बने कमरे में बैठा दिया गया। इधर, गाजियाबाद और हापुड़ जिले की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। टोल प्लाजा के नजदीक उनके काफिले पर पांच गोलियां चलाई गई हैं। उनकी कार में गोलियों के निशान साफ दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें…