स्टेट डेस्क: कोरोना के घटते मामलों के बीच बिहार में मौत ने चिंता बढ़ा दी है। शुक्रवार को 31 साल के एक युवक के साथ 4 लोगों की मौत हो गई। मौत के आंकड़ों को लेकर एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना का खतरा टला नहीं है। थोड़ी सी चूक हुई तो यह जान लेने के लिए तैयार होगा। बीमारी और कमजोर इम्यूनिटी वालों के लिए यह समय भी कोरोना की दूसरी लहर जैसा ही है।
मरने वालों में पटना AIIMS में भर्ती 31 साल के सोनू पटेल और 65 साल के जयनंदन शर्मा भी शामिल हैं। सोनू पटेल वैशाली के हाजीपुर के रहने वाले थे। पटना एम्स में उन्हें 27 जनवरी को भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज से संक्रमण में कोई सुधार नहीं हुआ। एक-एक कर शरीर के अंग फेल होने लगे और अंत में जान भी चली गई। युवक की मौत ने बता दिया है कि कोरोना का संक्रमण अभी भी कितना खतरनाक है।
नए संक्रमण में 25वें नंबर पर बिहार
नए संक्रमण में बिहार देश में 25वें नंबर पर है। शुक्रवार को 1,47,621 लोगों की कोरोना जांच कराई गई, जिसमें 496 नए मामले आए हैं। संक्रमण की दर घटकर 0.34% हो गई है। जबकि, रिकवरी रेट बढ़कर 98.13% हो गई है। 24 घंटे में 645 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं, जिससे अब तक ठीक होने वालों की संख्या अब राज्य में 8,11,103 हो गई है। अब तक कुल 8,56,575 है। मौत का आंकड़ा 24 घंटे में 4 मौत के बाद अब 12,234 हो गया है। राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 3,237 हो गई है।
मौत के टॉप 5 जिले
पटना – 2833
मुजफ्फरपुर – 628
बेगूसराय – 563
पूर्वी चंपारण – 536
वैशाली – 407