स्टेट डेस्क: भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने सोमवार को कहा कि राजद की कांग्रेस पर इतनी मजबूत पकड़ है कि लगातार अपमानित होने पर भी कांग्रेस राजद की टक्कर में अपने विप प्रत्याशी खड़े करने की हिम्मत तक नहीं जुटा पा रही है।
अव्वल तो राजद के सहारे राजनीति करने वाली इस पार्टी के पास नेता ही नहीं है, दूसरा इन्हें भय है कि यदि इन्होंने जोड़-तोड़ कर अपने प्रत्याशी खड़े कर भी लिए तो कहीं राजद इनकी पूरी पार्टी को ही नष्ट न कर दे।
इन्हें पता है कि कांग्रेस में राजद के वफ़ादार भरे पड़े हैं, जो लालू जी के एक इशारे पर पूरी बिहार कांग्रेस को धूल में मिला सकते हैं। रंजन ने कहा कि वास्तव में कांग्रेस-राजद में चल रही उठापटक इनकी अपने कार्यकर्ताओं की आंखों में धूल झोंकने की एक और कोशिश है।
राजद की दादागिरी से जहां कांग्रेस के आम कार्यकर्ता आजिज आ चुके हैं वहीं विधानसभा चुनाव में कई सीटें गंवा देने के कारण राजद के कार्यकर्ता भी कांग्रेस से आक्रोशित है। यही वजह है कि दोनों पार्टियां आपसी झगड़े का दिखावा कर रही है।