केडीएमए लीग क्रिकेट : ग्रांड क्लब एवं फ्रेन्डस यूनियन विजयी

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित मंगलवार को केडीएमए लीग में दो मैच खेले गये। मैचो के परिणाम इस प्रकार है। कानपुर साउथ मैदान में आईआईटी का मुकाबला ग्रान्ड से हुआ जिसमें ग्रान्ड ने जीत दर्ज की तो दूसरे मुकाबले में फ्रेन्डस यूनियन ने बैचलर्स क्लब को पराजित कर पूर्ण अंक प्राप्त किए।

आईआईटी कैम्पस 142 रनों पर आउट 33.3 ओवरों मे अखिलेश 44 एवं रिषम 20 अनि रन हरिओम 29 पर 3 वि कानपुर ग्रान्ड 5 विकेट पर 445 रन 31.1 ओवरों में प्रियाश 37, विराट सिंह 31 एवं युवराज सिंह 20 अवि रन कौस्तुभ कुलकर्णी 35 पर 2 विकेट परिणाम: कानपुर गांड 5 विकेट से विजयी।

दूसरा मैच रामलखन मैदान पर खेला गया जिसमें फ्रेंड्स यूनियन- 294 रन 40 ओवर में 2 विकेट पुष्पेंद्र शुक्ला 04, यश उपाध्याय 66, रुद्र प्रताप 38 और विशेष कुशवाहा 45 अनी-2 ना दामिनी चौधरी 36एवं साहित 49 पर 1 विकेट | बैचलर्स क्लब – 97 रन सब आउट 29 ओवरों में मो. एनामुल 19 एवं देवेश तिवारी 17 रन यश उपाध्याय 10 पर 3, वैस रहमान 10 पर 2 एवं अक्षत दीक्षित 26 पर 2 विकेट|

यह भी पढ़ें…

https://beforeprint.in/news/trending-news/bihar-cm-nitish-will-join-hands-with-dawood-for-power-bjp-mp/