किदवई नगर विधानसभा : भाजपा प्रत्याशी महेश त्रिवेदी ने किया जनसंपर्क, मतदाताओं ने दिया जीत का भरोसा

Politics उत्तर प्रदेश कानपुर

चुनाव डेस्क/कानपुर। किदवई नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महेश त्रिवेदी ने अपने चुनाव प्रचार अभियान को गति देते हुए मलिन बस्ती में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान मतदाताओं ने उन्हें भारी मतों से चुनाव जीतने का भरोसा दिलाया।

महेश त्रिवेदी जिस-जिस मोहल्ले में गए वहां क्षेत्रीय लोगों ने तिलक लगाकर फूल-मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। जनसंपर्क के दौरान समर्थकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। नाचते-गाते समर्थकों के साथ भाजपा प्रत्याशी महेश त्रिवेदी भी अपने को नाचने से रोक नहीं सके।महेश त्रिवेदी ने मलिन बस्ती में स्थानीय लोगों के साथ बैठक की।

इसके बाद डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर मतदाताओं से वोट देने की अपील की। मलिन बस्ती के सभी लोगों ने महेश त्रिवेदी को समर्थन देने का वचन दिया। इस दौरान प्रमुख रूप से किशन अग्निहोत्री, राम प्रकाश द्विवेदी, सतीश त्रिपाठी, रमेश मिश्रा, रमाशंकर दीक्षित, सुशील द्विवेदी, अनुप शुक्ला, सुशील द्विवेदी, धीरज अवस्थी अखिलेश तिवारी सुंदर ठेकेदार आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें…