Purnia: सीमांचल का कुख्यात स्मैक सरगना सरसी बुढ़िया गोला निवासी एखलाक गिरफ्तार…

पूर्णियाँ

सालाना तकरीबन 100 करोड़ का करता था कारोबार..बंगाल, मुंबई और पंजाब के स्मैक माफियाओं में हड़कंप… पढ़ें पूरी खबर

Purnia, Rajesh Kumar Jha : सीमांचल का सबसे बड़ा कुख्यात स्मैक सरगना मो0 एखलाक को पूर्णिया पुलिस ने उनके निज निवास सरसी थानाक्षेत्र के बुढ़िया गोला से किया गिरफ्तार.पुलिस को एखलाक के घर से क्या बरामद हुई है.अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.बताते चलें कि बंगाल, मुम्बई और पंजाब के स्मैक माफियाओं के साथ मिलकर सीमांचल सहित कई जिलों को स्मैक जैसा जहर फैलाने वाले पूर्णिया के सरसी थानाक्षेत्र के बुढ़िया गोला निवासी कुख्यात स्मैक तस्कर को पूर्णिया पुलिस ने बड़े ही नाटकीय ढंग से उनके घर से गिरफ्तार कर लिया.पुलिस के पहुंचते ही पूरा गावँ ने पुलिस के आगे एखलाक की गिरफ्तारी का विरोध किया.

लेकिन जब पुलिस ने गावँ वालों को एखलाक के बारे में बताया तो पूरा गावँ भौचक्का रह गया.बताते चलें कि रिटायर्ड शिक्षक मो0 मुस्तकीम का बेटा मो0 एखलाक कुछ साल पहले आर्म्स की तस्करी करने की बात सामने आई थी.लेकिन आर्म्स तस्करी में जब काफी दिक्कतें आने लगी तो इसकी जान पहचान मालदा बंगाल के एक स्मैक तस्कर से हुई.उसी के साथ मिलकर एखलाक ने स्मैक बेचने का कारोबार शुरू किया.

उसके बाद ये इस धंधे में इतना आगे बढ़ गया कि इसकी जान पहचान बंगाल के अलावे मुंबई और पंजाब के बड़े-बड़े ब्राउनशुगर माफियाओं से हो गई.सूत्रों की माने तो एखलाक का सालाना कारोबार तकरीबन 100 करोड़ का बताया जा रहा है.इसने देखते ही देखते पटना,कोलकाता,दिल्ली एवं मुंबई में आलीशान फ्लैट खरीद लिया है.फिलहाल पुलिस अभी पूछताछ कर रही है.