चंपारण : बच्चा को हमेशा बड़ा सपना देखना चाहिए : डीईओ

मोतिहारी

मोतीहारी/राजन द्विवेदी। ख़्वाब फाउन्डेशन के 12 वीं वर्षगांठ पर ‘स्लमडॉग टैलेंट चैरिटी शो’ का आयोजन टाऊन हाल में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सहायक पुलिस अधीक्षक श्रीराज एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, व अन्य अतिथियों ने किया। वहीं बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ फाउंडेशन टीम के शपथग्रहण भी हुआ। फाउंडेशन के चेयरमैन मुन्ना कुमार ने कहा कि आज भी हमारे गांवों में प्रतिभावान बच्चों की कमी नहीं है लेकिन उसके कला को निखारने के लिए मंच नहीं मिल पाता।

और यह यहीं महान कार्य ख्वाब फाउंडेशन परिवार लगातार 12 वर्षों से सकुशलपूर्वक करते आ रहा है और आगे भी करता रहेगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने डॉ कलाम के कथन को कोट करते हुए कहा-छोटा सपना देखना अपराध है बच्चा को हमेशा बड़ा सपना देखना चाहिए। स्लमडॉग टैलेंट चैरिटी शो के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों ने अपने शानदार अभिनय और नृत्य से सबका मन हो लिया।

जिसमें विवेक, गोलू, संतोष, आयुषी, ज्योति ,प्रिति कुमारी,सुप्रिया कुमारी ,नीलू निशा, सृष्टि, विकास कुमार, अजीत कुमार ने शानदार अभिनय किया। काश्मीर जिगर के टुकड़ा में निरंजन , सिद्धार्थ, अमन, व संदीप, कुणाल पासवान, आयुषी, प्रियंका रजक, प्रज्ञा, रिंकी, लिया,गोल्डी, आर्या ,गायत्री ने प्रदर्शन कर खूब तालियां बटोरी। मौके पर ख्वाब फाउंडेशन के सदस्यगण नीरज सिन्हा, जयंती सिन्हा,अमित कुशवाहा, नितिश कुमार, विनय कुमार, गोलू कुमार, शालू कुमारी, संतावना सरगम, रेखा, सन्नी शेखर, रंजीत अन्य सभी सम्मानित लोग मौजूद थे।