पूर्णिया:-16 जनवरी(राजेश कुमार झा)पूर्णिया पुलिस ने नशा एवं आर्मस एक्ट के तहत 45 कुख्यातों पर स्पीडी ट्रायल चलाने की पूरी तैयारी कर ली है. इसके तहत हर हाल में सजा होने की उम्मीद है.बताते चलें कि पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के0 शर्मा ने बिफोरप्रिंट डिजिटल मीडिया से बातचीत में बताए कि नशा एवं अपराधियों के खिलाफ पूर्णिया पुलिस ने एक जंग छेड़ रखी है.
क्योंकि नशे से पूरा समाज आज तबाह हो रहा है.पुलिस ने नशा एवं आपराधिक घटनाओं में शामिल जो भी कुख्यात पुलिस के हत्थे चढ़े है.उसकी पूर्णिया पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. पूर्णिया पुलिस उन सभी 45 कुख्यातों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाने की पूरी तैयारी कर ली है.
अगर स्पीडी ट्रायल चल गया तो निश्चित तौर पर उन सभी कुख्यातों को सजा होने से कोई भी बचा नहीं सकता है.पुलिस कहती है कि सजा होने से नशा एवं आपराधिक घटनाओं में निश्चित तौर पर कमी आएगी.अब कोई भी अपराध करने से पहले सौ बार सोचेगा.