बिहारशरीफ/ अविनाश पांडेय: नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक भारत सोने की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी सरस्वती पूजा एवं शब -ए-बारात पर्व के मद्देनजर शांति सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला ,अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी सरस्वती पूजा एवं शब -ए-बारात पर्व शांति पूर्ण माहौल एवं उत्साह पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी वाहन गस्ती एवं पैदल गस्ती संबंधित मजिस्ट्रेट के साथ लगातार भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था सुदृढ़ रखेंगे। विसर्जन स्थल का भौतिक सत्यापन हर हाल में सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्य पंडालों में लाइजनिंग ऑफिसर्स द्वारा रात्रि प्रहर में वॉलिंटियर्स की प्रतिनियुक्ति रजिस्टर में सुनिश्चित किया जाये। अग्नि सुरक्षा प्रवेश एवं निकास द्वार भीड़ तंत्र पर नियंत्रण गड़बड़ी करने वालों सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि मूर्ति स्थापना के लिए लाइसेंस का होना अनिवार्य है।
सभी लाइसेंस धारी को विसर्जन का रूट, टाइमिंग हर हाल में निर्धारित करें, वॉलिंटियर्स आई कार्ड का वेरिफिकेशन निश्चित रूप से करें । ड्रोन ,सीसीटीवी, वीडियोग्राफी की व्यवस्था निश्चित रूप से की जाए ,नियमित रूप से फ्लैग मार्च सायरन बजाकर करें । उन्होंने कहा कि डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। अश्लील गाने पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।
स्कूल के संचालकों, कोचिंग संचालकों के साथ बैठक करें ,विसर्जन स्थल पर गोताखोर, बैरिकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि पंडालों में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी आपसी समन्वय बनाकर पूजा स्थल की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।
हमेशा अलर्ट मूड में रहेंगे। सांप्रदायिक घटना, डूबने की घटना, भगदड़ की घटना ना हो इसके लिए हमेशा सतर्कता बरती जाए ,पूजा पंडालो पर बैरिकेडिंग, प्रवेश एवं विकास द्वार की सुरक्षा ,भीड़ तंत्र पर नियंत्रण, यातायात व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जाए। सभी थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर भूमि विवाद का प्रोसिडिंग भू समाधान पोर्टल पर शीघ्र अपलोड करना सुनिश्चित करें ।
लॉ एंड ऑर्डर व्हाट्सएप ग्रुप में सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी अपनी समस्या एवं सुझाव निश्चित रूप से शेयर करें । स्कूल, छात्रावास, कोचिंग संस्थानों में मूर्ति स्थापना हेतु संस्थापक के नाम से लाइसेंस निर्गत करें, छात्रों के नाम से लाइसेंस निर्गत नहीं करें । उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 2025 तक हर हाल में मूर्ति का लाइसेंस निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर नगर आयुक्त , विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा ,सभी अनुमंडल पदाधिकारी ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।