- मजुराहा के धनौती नदी में बनेगा पुल तो कोटवा की दूरी हो जाएगी काफी कम
मोतिहारी / राजन द्विवेदी। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने आज राधाकृष्णन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान जिले के विकास के लिए जो घोषणा किए थे, अब वे धरातल पर उतर आए हैं। मुख्यमंत्री जी विगत 24 दिसम्बर 2024 को प्रगति यात्रा के क्रम में पूर्वी चम्पारण जिला आए थे। इस क्रम में मुख्यमंत्री ने केसरिया प्रखण्ड के सुंदरापुर पंचायत और सुगौली प्रखण्ड के उतरी सुगांव पंचायत का भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया था।

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा कचहरी चौक के पास नवनिर्मित आरओबी का उद्घाटन किया। साथ ही मजुराहां स्थित धनौती नदी पर बनने वाले पुल के स्थल का निरीक्षण किया था। इसके पश्चात् पूर्वी चम्पारण समाहरणालय मोतिहारी के डॉ राधाकृष्णन सभागार में जिला के प्रतिनिधिगण एवं शीर्ष अधिकारियों के साथ जिला में चल रही विकासात्मक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की थी।
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने यहां की जनता की मांग पर कई सौगातों की घोषणा की। ये सभी घोषणा जिन विभागों से संबंधित थी, उन विभागों ने योजनाओं को पूर्ण कराने के लिए प्राक्कलित राशि के आंकलन के आधार पर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में राशि की स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है।
साथ ही वित्तिय वर्ष 2024-2025 के लिए राशि भी विमुक्त कर दी गई है। उक्त सभी योजनाओं को पूर्ण करने के लिए संबंधित विभागों ने समय अवधि का निर्धारण भी कर दिया है। डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा में उनके द्वारा की गई घोषणा और उसपर शीघ्र कार्रवाई के लिए जानी जाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि वे भी विभागीय पदाधिकारियों के साथ घोषणाओं से संबंधित सभी स्थलों का भ्रमण किए और संबंधित अभियंता और पदाधिकारियों को निर्देश दिया है।