बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए सम​र्थन पत्र तैयार, भाजपा प्रदेश मुख्‍यालय में पसरा हुआ है सन्‍नाटा

Politics बिहार

स्टेट डेस्क/पटना। महागठबंधन के विधायकाें की बैठक में सीएम नीतीश कुमार को समर्थन देने पर सहमति बनती दिख रही है। इस बात का संकेत राबड़ी आवास से निकले कुछ नेताओं ने दिया। राजद सहित सभी विधायकों का हस्ताक्षर वाला समर्थन पत्र तैयार कर लिया गया है। फिलहाल अभी नई सरकार में महागठबंधन की भूमिका और तेजस्वी के लिए अच्छी प्रोफाइल वाले मंत्रालय पर बात अटकी है।

इन सब मसलों पर सहमति बनते ही, समर्थन पत्र नीतीश कुमार को दिया जा सकता है। इसके लिए महागठबंधन के कुछ नेता सीएम हाउस भी जा सकते हैं। भाजपा प्रदेश मुख्‍यालय में सन्‍नाटा पसरा है। प्रदेश पदाधिकारयों के साथ ही नहीं है कोई बडा नेता। जेडीयू ऑफिस और आरजेडी कार्यालयों पर सन्नाटा है।

जदयू, राजद, कांग्रेस और वाम दल के विधायकों की बैठक जारी है, वही भाजपा मंत्री और विधायक भी उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के घर जुटने लगे हैं। भाजपा सूत्रों का कहना है कि अभी शीर्ष नेतृत्व ने पूरे मामले पर चुपचाप नजर रखने को कहा है। जदयू के महागठबंधन के साथ जाने की ​​​स्थिति में भाजपा नेता इस्तीफा भी दे सकते हैं। वही कुछ लोगो का कहना है कि नीतीश कुमार भले ही बर्खास्‍त कर दें लेकिन भाजपा कोटे के मंत्री इस्‍तीफा नहीं देंगे।