बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। चम्पारण किसान सत्याग्रह आंदोलन के सूत्रधार संत राउत व सत्याग्रह के प्रणेता रहे पंडित राजकुमार शुक्ल की सत्याग्रह पार्क में स्थापित दोनों सत्याग्रहियों की प्रतिमा को पण्डई नदी के कटाव से बचाने के लिए जल संसाधन विभाग पंडई नदी की मुख्यधारा को बदलने का कार्य तेज किया जा चुका है।
सूत्र बताते हैं कि करोड़ों की लागत से कटावरोधी कार्य किया जा रहा है। सत्याग्रह पार्क स्थित प्रतिमा के पास पंडई नदी से हो रहे कटाव को रोकने को जिओ बैग में बालू भरकर रस्सी की जाली में रखा जा रहा है। कटाव रोधी कार्य 10 अप्रैल 2022 से प्रारंभ है।
मुरली भरहवा गांव निवासी शंभू राम, प्रभुनाथ तिवारी, अर्जुन यादव, वार्ड 8 के पंच कमलेश ठाकुर, ध्रुव यादव, नारायण यादव, भूषण यादव, रमेश यादव, उमेश यादव, नारायण यादव, वीरेंद्र यादव, सुरुज यादव, प्रमोद यादव, रवीद्र तिवारी, वीरेंद्र तिवारी, उमेश यादव ने बताया कि जीयो बैग में बालू भरकर रस्सी की जाली में रखा गया, वह 6 दिन पूर्व पंडई नदी में आई बाढ़ के कारण नदी में विलीन (ध्वस्त) हो गया है।
ग्रामीण बताते हैं कि जब तक तार की जाली में पत्थर (बोल्डर) रखकर नदी के किनारे बांस की पाईलिंग कर नहीं भरा जाएगा, तब तक नदी का कटाव नहीं रुक सकता है। जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता प्रमोद कुमार बताते है कि पंडई नदी की धारा को रोकने को जेसीबी से 10 मीटर चौड़ा चैनल का निर्माण किया जा रहा है ताकि नदी की धारा को मोड़कर मुरली भरहवा गांव तथा प्रतिमा स्थल सत्याग्रह पार्क को बचाया जा सके। कनीय अभियंता के अनुसार क्षतिग्रस्त कटाव रोधी कार्य को दुरुस्त किया जाएगा।