बेतिया : चोरी का सामान बरामद, तीन आरोपी रंगेहाथ गिरफ्तार

Local news बिहार

बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित रेसुब की टीम ने सफलतापूर्वक चोरी के सामान बरामद किया। इस दौरान आरपीएफ की बेतिया टुकड़ी ने तीन चोर को दबोच लिया। उपर्युक्त जानकारी अशोक यादव उपनिरीक्षक आरपीएफ आउटपोस्ट प्रभारी बेतिया ने दी।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर रेलवे की सामान चोरी कर चोर अन्यत्र ले जा रहे हैं। आरपीएफ ने त्वरित कार्रवाई कर तीन चोर को सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ बेतिया ने गिरफ्तार चोरों की पहचान मोतिहारी जिला के छतौनी थाना अंतर्गत बरियारपुर निवासी राजा कुमार पिता मुन्ना पटेल और बेतिया नगर थाना के धनिया पट्टी निवासी मोहम्मद रंजीश पिता कामिल मियां और मुन्ना कुमार पिता सुनील दास, आलोक भारती नौरंगाबाग बेतिया के रुप में की गई।

यादव ने बताया कि रेलवे स्टेशन के स्टेशन सिग्नल विभाग के कार्यालय के पीछे स्टोर से सिंगनल के केबल चोरी कर ले जाने के क्रम में रंगेहाथ पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । इस दौरान विवेक सिंह समेत आरपीएफ सुरक्षा बल मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें…