बिहार : कैमूर में दो ट्रकों की टक्कर में जिंदा जले ड्राइवर और खलासी

Local news पटना बिहार

स्टेट डेस्क/पटना। बिहार के कैमूर में बहुत ही दुखद और दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां ट्रक में आग लगने से ड्राइवर और खलासी की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा कुदरा थाना क्षेत्र के पुसौली बाज़ार के समीप हुआ है। जानकारी के अनुसार यहां दो ट्रकों की आपस मे टक्कर के पास एक ट्रक के केबिन में आग लग गई।

आग इतनी तेजी से फैली कि ड्राइवर और खलासी को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला और दोनों की ट्रक में लगी आग में जलने से मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस और दमकल टीम ने वहां पहुंचकर आग पर काबू किया लेकिन तब तक ड्राइवर और खलासी जिंदा जल गए।

जानकारी के मुताबिक एक ट्रक में बालू और दूसरे में कोयला लदा हुआ था। दोनों ट्रक रोहतास से मोहनिया की तरफ आ रहे थे। कुदरा थाना क्षेत्र के घटाव आरओबी के पास नेशनल हाइवे-19 पर बालू लदे ट्रक का आगे का चक्का टूटकर निकल गया। इतने में पीछे से आ रहे कोयला लदे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कोयला लदे ट्रक के चालक और खलासी बुरी तरह ट्रक के केबिन में ही फंस गए। इस टक्कर से निकली चिंगारी से ट्रक में आग लग गई।

आग लगने के बाद देखते ही देखते पूरा केबिन जलकर खाक हो गया। ड्राइवर और खलासी की ट्रक के अंदर ही जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद कुदरा थाना, एनएचएआई और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन दोनों को बचाया नहीं जा सका। किसी तरह दोनों के शव को पुलिस ने निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

यह भी पढ़ें…

पुलिस के मुताबिक, बालू और कोयला लदी गाड़ियां कैमूर के रास्ते यूपी जा रही थी। अब तक मृत चालक और खलासी की पहचान नहीं हो पाई है। सारे कागजात भी जलकर बुरी तरह राख हो चुके हैं, जिससे शिनाख्त करने में परेशानी आ रही है।