बस चालक को नींद आने के कारण पलटी बस, सभी सदर अस्पताल में भर्ती
मलयपुर मुख्य मार्ग के पावर ग्रिड के समीप पलटी बस
जमुई,प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जमुई पहुंचे बीएमपी जवानों से भरी बस मलयपुर पावर ग्रिड के समीप पलट गयी। जिसमें 23 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। बताया जाता है कि 18 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जमुई के पकरी गांव पहुंचेंगे।
इसकी तैयारी को लेकर रविवार की सुबह मुजफ्फरपुर जिले से एक बस में 35 बीएमपी- 6 बटालियन के जवानों को जमुई पुलिस लाइन ले जाया जा रहा था। जैसे ही बस जमुई- मलयपुर मुख्य मार्ग के पावर ग्रिड के समीप पहुंची तभी बस चला रहे चालक को नींद आ गई और बस सड़क पर पलट गई।
इस दुर्घटना में अमरनाथ कुमार 55 वर्ष, अरुण कुमार ,32 वर्ष, प्रेम सागर रॉय 47,वर्ष, दिनेश कुमार 47, वर्ष, राजेश कुमार 48 वार्स , गोबिंद कुमार दास 30 वर्ष , रंजन कुमार 38 वर्ष , शशि कुमार 30 पंकज कुमार 30 , संजय पैटी 30, विमलेश कुमार 30, श्रीकांत प्रशाद 58, बिरजु रॉय 55, नरेश कुमार 34,सुधीर कुमार 42 बटालियन जवान घायल हो गए।
सभी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। बताया जाता है कि सभी जवान 18 जुलाई को मुख्यमंत्री के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जमुई पहुंचे थे।