चंपारण : 15 पुलिस पदाधिकारियों पर गिरी कार्रवाई की गाज, महकमे में हड़कंप

Local news बिहार मोतिहारी

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। जिले के विभिन्न थाना के पंद्रह पुलिस पदाधिकारियों पर एसपी के कार्रवाई की गाज गिरी है। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने जिले के विभिन्न थानाध्यक्षों के कार्यों की समीक्षा के दौरान कार्य निष्पादन में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता को देख गंभीर हो गए।

उन्होंने कहा कि कार्यों में लापरवाही बरतने वाले बक्शे नहीं जाएंगे। इसके आलोक में 15 पुलिस पदाधिकारियों को लापरवाही और अनुशासनहीनता के दोषी पाते हुए उन पर दंडात्मक कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार एसपी के कार्रवाई की जद में फेनहारा थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा को अंचल पुलिस निरीक्षक के प्रतिवेदन के आलोक में कर्तव्यपालन में निष्पक्षता और अनुशासन के घोर अभाव को देखते हुए सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित करते हुए लाइन हाजिर किया है।

वहीं पताही थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह एवं रात्रि गश्ती पदाधिकारी सहायक अवर निरीक्षक चंदेश्वर राम के संबंध में शराब जैसे गंभीर कांड में गिरफ्तार छह व्यक्तियों में से एक व्यक्ति को बिना किसी वरीय पदाधिकारी की सूचना एवं अनुमति के थाना से मुक्त कर देना एवं कर्तव्य में मनमानेपन, घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं संदिग्ध आचरण के आरोप में तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित करते हुए लाइन हाजिर किया है। उक्त दोनों पदाधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी प्रारंभ की गई है।

जबकि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के जांच प्रतिवेदन में थाना अध्यक्ष बंजरिया संजय चौधरी एवं अनुसंधानकर्ता सहायक अवर निरीक्षक रमेश राम द्वारा दो अभियुक्तों को बिना वरीय पदाधिकारी के सूचना एवं अनुमति के थाना से छोड़ देने के आरोप की पुष्टि होने पर एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के जांच प्रतिवेदन के आलोक में बंजरिया थानाध्यक्ष संजय चौधरी एवं सहायक अवर निरीक्षक रमेश राम को कर्तव्यहीनता, मनमानेपन, स्वेच्छाचारिता, लापरवाही एवं संदिग्ध आचरण के आरोप में निलंबित कर लाइन हाजिर का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें…

उक्त दोनोंके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने का आदेश भी दिया है। वहीं जिले के विभिन्न थानाध्यक्षों को अप्रैल 2022 में एंटी लिकर टास्क फोर्स के द्वारा छापामारी में शून्य बरामदगी एवं गिरफ्तारी पाए जाने पर एसपी ने भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी दी है। साथ ही स्पष्ट निर्देश दिया है कि सभी थानाध्यक्ष एएलटीएफ की छापामारी के दौरान पूर्ण सहयोग करते हुए गिरफ्तारी एवं शराब की बरामदगी सुनिश्चित करें।