Jamui, Beforeprint : बिहार में शराब पर पाबंदी है। सरकार चाहती है कि वर्तमान और आने वाली पीढ़ियां इस नशे से बच सकें पर जब गुरु जी ही मय के प्याले छलकाने लगें और हंगामा भी करें तो फिर क्या अंजाम होगा। ऐसा ही हुआ जमुई में जहां एक सरकारी टीचर ही शराब पीकर हंगामा करने लगा। हालांकि शिक्षक को यह गलती उस वक्त भारी पड़ी जब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जिले के गिद्धौऱ थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में शराब पीकर हंगामा कर रहे एक शराबी शिक्षक को गिद्धौर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार शराबी रतनपुर गांव निवासी व उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुराव में शिक्षक के पद पर कार्यरत राजकुमार पासवान हैं। बताया जा रहा है कि शिक्षक राजकुमार पासवान नशे में धुत हो अपने भाई भाभी से लड़ाई कर रहा था। जिसकी सूचना पड़ोसियों के द्वारा गिद्धौर थानाध्यक्ष को दी गई।
सूचना मिलते ही गिद्धौर पुलिस का गश्ती दल मौके पर पहुंचा। नशे में धुत हो हंगामा कर रहे शिक्षक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि नशे में धुत हो हंगामा कर रहे शिक्षक को पकड़ कर लाया गया है। जांच में भी उसके शराब सेवन करने की पुष्टि हुई है। उसे जेल भेज दिया गया है। शराबी शिक्षक के गिरफ्तार होने की खबर फैलते ही प्रखंड भर के लोग उक्त शराबी शिक्षक को कोसते नजर आ रहे है।