खातोपुर-मटिहानी-शाम्हो डीपीआर पर हो गंगा पुल का निर्माण : विधायक कुंदन कुमार

Local news बिहार बेगूसराय

बेगूसराय/विनोद कर्ण। गंगा नदी पर शाम्हो-बेगूसराय के बीच बनने वाली पुल को लेकर एनएचएआई ने डीपीआर तैयार कर जिला प्रशासन को भेज दिया है। नएचएआई ने इसके लिए तीन मार्ग का प्रस्ताव दिया है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने प्रमुख जनप्रतिनिधियों की बैठक 12 फरवरी को बुलाई है। लेकिन पारिवारिक मांगलिक कार्य के कारण नगर विधायक कुंदन कुमार उक्त बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे।

इस कारण मंगलवार को विधायक ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि पुल का निर्माण खातोपुर-मटिहानी-शाम्हो मार्ग पर होनी चाहिए। इसको लेकर उन्होंने जिला प्रशासन व क्षेत्रीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को पत्र भेजा है। उन्होंने दावा किया कि इस पुल का निर्माण केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के प्रयास से हो रहा है। लेकिन राहू-केतू इसे साहेबपुर कमाल ले जाना चाहते हैं।

हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा राज्यसभा सांसद प्रो राकेश कुमार सिन्हा की ओर था। पत्रकार बार-बार उनसे राहू-केतू के नाम का खुलासा करने को लेकर सवाल उठाते रहे, परंतु वे कन्नी काट गए। कहने की जरूरत नहीं कि राज्यसभा सांसद प्रो सिन्हा का पैतृक गांव साहेबपुर कमाल से निकट पड़ता है। बताते चलें कि केंद्रीय सरकार के आदेश पर एनएचएआई ने उक्त पुल के निर्माण को लेकर डीपीआर तैयार किया है।

एक रूट इनियार-रहाटपुर-सलहा है जो 3620 करोड़ प्राक्कलित है। तो रूट बहदरपुर-बलहपुर-बिजुलिया है जिसका प्राक्कलन 3532.44 करोड़ है तो तीसरा रूट खातोपुर-मटिहानी-शाम्हो है, जिसपर 4991.74 करोड़ रुपये खर्च होना है। पुल का निर्माण किसी एक रूट पर होना है। लेकिन इसके टेंडर जारी होने से पहले ही श्रेय लेने की होड़ में राहू- केतू का इस्तेमाल होने लगा।

प्रेसवार्ता में पत्रकारों ने राज्यसभा सांसद प्रो सिन्हा के योगदान का उल्लेख करते हुए जब विधायक कुंदन कुमार से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इस पुल को लेकर दशकों से मांग उठती रही है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसके लिए प्रयास किया। जनसमर्थन के कारण उन्हें सफलता मिली है। गौरतलब हो कि शाम्हो पुल निर्माण को लेकर बीते माह पत्रकारों ने राज्यसभा सांसद प्रो सिन्हा से सवाल किया था तो प्रो सिन्हा ने कहा था कि राहू – केतू की छाया नहीं पड़ी तो जून में टेंडर हो जाएगा। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि डीपीआर के निकाली गई टेंडर भी एक बार रद करनी पड़ी थी।

बाद में दूसरी बार टेंडर जारी की गई तो प्राक्कलन तैयार हो पाया है। उस समय लोगों ने अनुमान लगाया था कि प्रो सिन्हा का इशारा क्षेत्रीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह व विधायक कुंदन कुमार की ओर होगा। माना जाता है कि इसी राहू-, केतू का पलटवार विधायक कुंदन कुमार व्दारा किया गया है। जो भी हो बेगूसराय में राहू-केतू की चर्चा परमान पर है, इससे इंकार नहीं किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें…