स्टेट डेस्क/ पटना। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मिलने पटना के 10 सर्कुलर रोड राबड़ी आवास पर कई विधायक पहुंचे हैं। सुबह से ही इन नेताओं के मुलाकात का सिलसिला जारी है। जेडीयू विधायक बीमा भारती भी उपमुख्यमंत्री से मिलने पहुंचीं। बीमा भारती ने कहा कि उपमुख्यमंत्री के बाद पिताजी से मिलने दिल्ली चले गये थे कल ही पटना लौंटे हैं तेजस्वी भाई। आज हम उनसे मिलने आए हैं।
वही लेफ्ट के विधायक भी पहुंचे। लेफ्ट के विधायकों का कहना हैं कि तेजस्वी यादव के उपमुख्यमंत्री बनने पर वे बधाई देने पहुंचे हैं। वही रामबलि सिंह यादव ने भी कहा कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को वे भी बधाई देने पहुंचे। माले विधायक संदीप सौरव की माने तो हमारी पार्टी ने यह घोषणा की गयी कि हमलोग सरकार का समर्थन करेंगे लेकिन मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होंगे।
बता दे 16 अगस्त को मंत्रिमंडल का विस्तार होने की चर्चा के बाद राबड़ी आवास में हलचल मची हुई है। राजद विधायक चंद्रशेखर ने कहा कि सच्चाई यह है कि हमलोगों को किसी तरह की सूचना नहीं है। हम तो उपमुख्यमंत्री बनने पर तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे हैं।