अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, एक गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur/Beforeprint: रविवार की देर रात थाना क्षेत्र के सरफुद्दीनपुर में पूर्व के केस में आरोपित मोहम्मद तनवीर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर उसके घर वालों ने हमला बोल दिया। हमले के दौरान दारोगा, सिपाही और अन्य पुलिस कर्मियों को घेर लिया और लाठी-डंडे से लैस हमलावरों ने मारपीट शुरू कर दिया। किसी तरह पुलिस कर्मी ने थाने को सूचना दी। जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा तो पुलिस कर्मी की जान बच पाई। पुलिस ने एक हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि बोचहा थाना कांड संख्या 447/22 के प्राथमिक अभियुक्त सरफुद्दीनपुर गांव निवासी मो जुबैर के पुत्र मो तनवीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पकड़ने गई पुलिस पर मो जुबैर, मो अरमान, शहनाज खातून, मो तनवीर सहित अन्य 10 अज्ञात व्यक्तियों ने जानलेवा हमला कर आरोपी तनवीर को भगा दिया। इस हमले में घायल हुए पुलिसकर्मियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोचहा में चिकित्सीय उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

इस घटना की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची तो हमलावर घर छोड़कर फरार हो गया। इस दौरान पुलिस बल ने भागते हुए एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान उक्त गांव निवासी मो साहेब जान के पुत्र मोहम्मद जुबैर के रूप में हुई है। उन्होंने आगे बताया कि पकड़े गए हमलावर को जेल भेज दिया गया है।