आम जनों के लिए विधायक ने किया जनता कार्यालय का उद्घाटन

मुजफ्फरपुर

-सरकार बदल गई अफसरों की सोंच नहीं बदली : मुन्ना यादव

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Muzaffarpur/Beforeprint: ।बोचहा विधायक अमर कुमार पासवान व मीनापुर विधायक मुन्ना यादव ने सोमवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में जनता कार्यालय का उदघाटन फीता काटकर किया। वही जेडयू प्रखंड अध्यक्ष सुंदर पटेल ने अंगवस्त्र व बुके देकर विधायक को सम्मानित किया। सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि प्रखंड परिसर में कार्यालय खुल जाने से गरीबों का काम समय पर होगा। अधिकारी की मनमानी कमीशन खोरी खत्म हो जाएगा अधिकारी काम के प्रति जागरूक होंगे।

उधर सरकार बदल गई अफसरों का सोंच नहीं बदला बीजेपी के सरकार में अफसरों की मनमानी बिचौलिए का बोलबाला बगैर घुस लिए आम जनों का काम नहीं हो पाता था। वैसे सरकारी कर्मियों को अब अपनी सोच बदलनी होगी। इसी उद्देश्य से प्रखंड परिसर में जनता कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस कार्यालय में बारी-बारी से हम दोनों विधायक बैठेंगे और आम जनों की समस्या को दूर करने का काम करेंगे आम जनों के लिए शिकायत बेटी भी लगाई जाएगी यह बातें मीनापुर विधायक मुन्ना यादव ने उद्घाटन समारोह में कही।

इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष रामा कांत सहनी , पूर्व मुुखिया शमीम अख्तर उर्फ राजा बाबू, हरबंस राय,मुुखिया बैजू प्रसाद यादव,चंदन यादव, परदेश महा सचिव जय शंकर प्रसाद,पूर्व उप प्रमुख कैलाश राय ,राजीव कुमार चौधरी, मो जसीम, मेहर आलम, राजा राय सहित भारी संख्या में महिलाएं व पुरुष मौजूद थे।