Biharsharif, Avinash pandey : नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने मंगलवार को सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड के लिए बनाई गई सभी तरह की व्यवस्था की जांच की। इस मौके पर उन्होंने नालंदा के सिविल सर्जन को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा सदर अस्पताल के ओपीडी वार्ड जाकर डेंगू जांच का अवलोकन किया गया।
निरीक्षण के क्रम में डीएम ने सीबीसी जांच में हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हर हाल में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह स्वस्थ एवं दुरुस्त हो। इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। किसी तरह की कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के क्रम में 12 सितंबर को डेंगू से संबंधित आए रोगियों की अद्यतन जांच रिपोर्ट की पूरी जानकारी सिविल सर्जन से जिलाधिकारी ने ली।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि डेंगू जांच प्रतिदिन प्रातः 8:00 बजे से संध्या के 8:00 बजे तक करना सुनिश्चित करें तथा जांच करने में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के सभी वार्डों की साफ सफाई अच्छे तरीके से हो इसके लिए सिविल सर्जन को सख्त निर्देश दिया।