नालंदा के जिला परिवहन पदाधिकारी के ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला

नालंदा

बिहारशरीफ: नालंदा के जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार दास के बिहारशरीफ स्थित किराए के मकान में शुक्रवार की सुबह स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने छापेमारी की है. बताया जाता है कि यह छापेमारी डीटीओ के आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले पर आधारित है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट की छापेमारी की खबर फैलते हैं विभाग में हड़कंप मच गया है. छापेमारी में कुल 6 सदस्य टीम रेड को लेकर पहुंची है.

जहां पिछले 2 घंटे से यह कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल मीडिया को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई है. अनिल कुमार दास नालंदा के डीटीओ है और वह बिहार शरीफ में किराए के मकान में रह रहे हैं. बताया जाता है कि सुबह 6 और 7:00 बजे के बीच ही 2 गाड़ियों से एसवीयू की टीम बिहार शरीफ स्थित डीटीओ अनिल कुमार के किराए के मकान के पास पहुंच गई थी.

इसके बाद मकान मालिक के द्वारा दरवाजा खोला गया और पिछले दो घंटे से डीटीओ के फ्लैट को बंद कर कार्रवाई की जा रही है. यह छापेमारी डीएसपी चंद्रभूषण सिंह के नेतृत्व में की जा रही है. फिलहाल टीम द्वारा किसी तरह की कोई जानकारी मीडिया को नहीं उपलब्ध कराई गई है. खबर इस छापेमारी में एक करोड़ के आभूषण करीब एक करोड़ के महंगे अपार्टमेंट फ्लैट एवं महंगे जूते सहित संपत्ति से जुड़े कई अन्य महत्वपूर्ण कागजात मिले हैं.