नालंदा : दिनदहाड़े बैंक में डकैती, हथियार के बल पर 7.30 लाख रुपए की लूट

बिहार बिहारशरीफ

-छह की संख्या में थे अपराधी, एसपी सहित कई आला अधिकारी पहुंचे मौके पर
बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय। अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल के रूप में विश्व विख्यात नालंदा खंडहर से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में हथियारबंद अपराधियों ने भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया है। यह बड़ी वारदात नालंदा थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव में घटी है। 6 की संख्या में रहे नकाबपोश अपराधियों ने बैंक से 7.30 लाख की लूट कर ली। घटना की आधिकारिक पुष्टि राजगीर एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने की है।

घटना की जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौका ए वारदात पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं। ऐसे लूट ली बैंक,नहीं हुआ हो-हल्ला बुधवार को दिन के 1:00 बजे के आसपास दो स्पोर्ट्स बाइक पर सवार छह नकाबपोश अपराधी बैंक पहुंचे। दोनों अपराधियों ने अपनी अपनी बाइक 50-50 मीटर की दूरी पर लगाया। इसके बाद सभी अपराधी बैंक के अंदर दाखिल हो गए। जहां हथियार का भय दिखाकर बैंक के लॉकर से 7.30 लूट लिए।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

अपराधी बैंकर्स को बंधक बना लिए थे। घटना को अंजाम देने के बाद बैंक का सीसीटीवी कैमरा भी नष्ट कर दिया। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घटना के वक्त वह बैंक के नीचे अखबार पढ़ रहा था। करीब 50 की संख्या में लोग वहां मौजूद थे। लेकिन बैंक में इतनी बड़ी घटना घट गई और किसी तरह का हो हल्ला तक नहीं हुआ। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी कुंडलपुर की ओर बाइक सहित हथियार लहराते फरार हो गए।

वारदात से महज 10 मिनट पहले नालंदा थाने की पुलिस एक जुलूस को कवर करते हुए वहां से गुजरी थी राजगीर एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि घटनास्थल से महज कुछ ही दूरी पर एक धार्मिक कार्यक्रम में पुलिस मौजूद थे। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में सभी अपराधियों की गिरफ्तारी पूरी कर ली जाएगी। पुलिस को घटना के बाद कई तरह के ठोस साक्ष्य मिले हैं। जिसके आधार पर जांच जारी है। एसडीपीओ के साथ राजगीर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार नालंदा थाना अध्यक्ष सहित कई पुलिस पदाधिकारी जांच में जुटे हैं।

यह भी पढ़ें…