पटना/स्टेट डेस्क। आगामी 20 जून को बिहार विधान परिषद की सात सीटों के लिए मतदान होगा। आज गुरुवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो कि नौ जून तक जारी रहेगी। नामांकन पत्रों की जांच 10 जून को होगी जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 13 जून निर्धारित की गयी है।
सातों सीटों के लिए मतदान 20 जून को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक होगा। मतगणना 20 जून को ही शाम पांच बजे से होगी। सात सीटों में से तीन पर राजद की तरफ से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है लेकिन अभी एनडीए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं हो सकी है।
राजद ने मुन्नी देवी, मो. कारी सोहेब और अशोक कुमार पांडेय को उम्मीदवार बनाया है। बिहार विधानसभा कोटे से निर्वाचित जिन सात सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है उनमें अर्जुन सहनी, मो. कमर आलम, गुलाम रसूल, रोजिना नाजिश, रणविजय कुमार सिंह, मुकेश सहनी और सीपी सिन्हा उर्फ चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा का नाम शामिल हैं। विधान परिषद के इन सातों सदस्यों का कार्यकाल 21 जुलाई को समाप्त हो रहा है।
यह भी पढ़ें…