Patna, Beforeprint : बिहार में नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य सरकार ने अति पिछड़ा आयोग का गठन किया है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद आरक्षण तय कर चुनाव होगा। राज्य सरकार ने अपनी पुनर्विचार याचिका वापस ले ली। वही आज इसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
गुरूवार को सीएम ने नगर निकाय चुनाव को लेकर गठित हुए आयोग और चुनाव की तारीखों को लेकर कहा कि नगर निकाय चुनाव को लेकर जो आयोग गठित किया है वह हर जगह जांच – पड़ताल और आकलन कर जो रिपोर्ट देगी उसी के आधार पर निर्णय लिया जाएगा। इसके आधार पर तय किया जाएगा कि अतिपिछड़ा वर्ग का आरक्षण भी तय किया जाएगा। उसी के आधार पर चुनाव भी करवाया जाएगा।
वहीं सीएम नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने सवाल किया कि प्रशांत किशोर ने कहा है कि आप वापस से भाजपा के साथ जाने वाले हैं, आपके और महागठबंधन के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा है ? जिसके जवाब में सीएम ने कहा कि आगे से मेरे सामने प्रशांत किशोर का नाम मत लीजियेगा। बता दे प्रशांत किशोर ने यह दावा किया था कि नीतीश कुमार एक बार फिर पलटी मार सकते हैं। नीतीश ने भाजपा के साथ जाने को लेकर लिए अपने एक खास नेता को इस काम के लिए रिजर्व रखा है। उन्होंने कहा था कि राज्यसभा में बिल पास कराने के लिए अपने दल का व्यक्ति लगाए हुए हैं और बिहार में गठबंधन बनाकर बिहार की जनता को फिर से ठगने का प्रयास कर रहे हैं।
यह भी पढ़े..