AJEET : पटना की सड़क पर पासी समाज के सैकड़ों लोगों ने जमकर बवाल किया है। पटना के गांधी मैदान से डाकबंगला के बीच प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में आम लोगों की भी परेशानी बढ़ गई है। प्रदर्शन के बीच पुलिस ने जमकर लाठियां चलाई। पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया है। पथराव के बाद पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी। बता दें कि आंदोलन कर रहे पासी समाज के लोगों का आरोप है कि सरकार के कहने पर पुलिस पासी समाज के लोगों को झूठे केस में फंसाकर जेल भेज रही है।
आपको बता दें कि, पासी समाज के लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी है। बैरिकेडिंग तोड़कर और आगे बढ़ने की कोशिश लगातार जारी है। पटना की सड़कों पर पासी समाज के लोग आज विधानसभा घेराव करने निकले थे। पुलिस ने भीड़ को पटना के जेपी गोलंबर के समीप बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेडिंग को तोड़ दिया।
डाकबंगला चौराहे की ओर प्रदर्शनकारी लगातार बढते जा रहे हैं। बैरिकेडिंग तोड़ने के दौरान पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो पुलिस के ऊपर उन्होंने पत्थर और जूते भी चलाएं और बैरिकेडिंग तोड़ आगे बढ़ गए। हालांकि, पुलिस ने जगह-जगह पर चेकप्वाइंट बना रखा है। पटना के डाकबंगला चौराहे पर भी उन्हें रोकने की पूरी तैयारी कर ली गई है।