दीपंकर भट्टाचार्य, राज्य सचिव कुणाल सहित कई वरिष्ठ नेताओं व विधायकों ने दी अपनी श्रद्धांजलि
पटना, डेस्क। कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खां और सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रकांता खान के पुत्र अयान जाहिद खान की आज अंतिम यात्रा में भाकपा-माले के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।
उनकी अंतिम यात्रा में भाकपा-माले के राज्य सचिव का. कुणाल, वरिष्ठ पार्टी नेता का. केडी यादव, नेता विधायक दल का. महबूब आलम, फुलवारी विधायक गोपाल रविदास, पटना के सचिव अभ्युदय, मीडिया प्रभारी कुमार परवेज, राज्य कमिटी सदस्य समता राय, जितेन्द्र कुमार, मुर्तजा अली, पुनीत पाठक सहित कई अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित हुए। कमलेश शर्मा, संजय यादव सहित कई अन्य पार्टी नेता भी इस दुखद घड़ी में शोक संतप्त परिवार के घर पहुंचे और अपनी संवेदना प्रकट की।
भाकपा-माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने सोशल मीडिया के माध्यम से अयान जाहिद खान को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि हमने असमय एक संभावनामय युवक को खो दिया। उन्होंने शकील अहमद खां और चंद्रकांता खां सहित पूरे परिवार को इस कठिन समय में सांत्वना दी और परिवार के साथ अपनी एकजुटता प्रकट की।
कुणाल ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह समय बेहद दुखी करने वाला है। हम सभी पीड़ित परिवार के साथ पूरी तरह से खड़े हैं। अयान का असमायिक निधन हम सबके लिए एक सदमा है। हाल के दिनों में अयान जनता के चल रहे संघर्षों में अपने माता-पिता के साथ अक्सर पटना की सड़कों पर दिखते थे। वे सांस्कृतिक जगत में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे थे। इस दुखद मौके पर पूरी पार्टी की ओर से हम पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हैं।