नेहा के निशाने पर चिराग,कहा-मौका परस्त यूथ आइकॉन ने बिहार को ठग लिया!
स्टेट डेस्क/पटना: BPSC 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलनरत छात्रों के दमन के खिलाफ मशहूर गायिका नेहा सिंह राठौड़ ने चिराग पासवान और नीतीश कुमार को कठघरे में खड़ा किया है। बिहार में का बा’ गाने वाली नेहा सिंह राठौड़ ने एक्स पर एक वीडियो जारी करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर हमला बोला है। उन्होंने बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग का समर्थन करते हुए अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर सरकार से सवाल भी पूछा है।
नेहा सिंह राठौड़ ने वीडियो में कहा है कि “कहां हैं वो बिहार के मौका परस्त यूथ आइकॉन जिन्होंने बिहारी अस्मिता की बातें बोलकर बिहार को ठग लिया। आज जब बिहार का युवा सड़क पर रोजगार की लड़ाई लड़ते हुए लाठी खा रहा है, तब किस सरकार की दलाली में व्यस्त हैं ये लोग ? अब युवाओं की आवाज नहीं उठाएंगे ?”
आगे नेहा सिंह राठौड़ कहती हैं कि “बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर मेरे सवालों को अल्लर-बल्लर बोलने वालों के मुंह से बोली क्यों नहीं निकल रही है ? कहां गायब हैं चिराग पासवान ? क्यों बच्चों को लाठी से पिटवा रहे हैं नीतीश कुमार जी ? ये काम बहुत गलत हुआ है। बच्चों पर हाथ नहीं उठाना चाहिए।”