विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर जदयू के फिर अभियान पर तेजस्वी का तंज

पटना

-प्रतिपक्ष के नेता ने कहा- नीतीश जी पहले बताएं कि वह यह मांग किससे कर रहे हैं

हाजीपुर, प्रतिनिधि। प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार को विशेष दर्जे की मांग के लिए जदयू द्वारा फिर से शुरु किये गए अभियान पर कटाक्ष किया है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह यह मांग किससे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरी माँ राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री रहते तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई से आँचल फैला कर विशेष राज्य के दर्जे की मांग की थी तब केंद्र में मंत्री रहे नीतीश कुमार ने विरोध किया था।

यहाँ एक शादी समारोह में भाग लेने आये तेजस्वी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार जी को यह जवाब देना चाहिए कि क्या अमेरिका के राष्ट्रपति आकर के बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देंगे । विशेष राज्य का दर्जा भारत सरकार देगी।भारत सरकार में JDU अंग है कि नहीं , इसका जवाब पहले दे दे। JDU मांग किससे रही है अपनी ही सरकार से।

केंद्र में सरकार किसकी है NDA की … बिहार में सरकार , किसकी है NDA की। इनके मंत्री हैं कि नहीं RCP टैक्स वाले।केंद्र में मंत्री हैं कि नहीं। अरे विशेष राज्य और विशेष पैकेज यह मांग किस से रहें …. यह केवल और केवल भ्रम फैलाने की स्थिति पैदा कर रहे हैं …. दोनों ने BJP और JDU ने बिहार का सत्यानाश किया है।