Purnia: लोकआस्था का महापर्व छठ में छठव्रतियों को किसी भी तरह की कोई भी परेशानी नही होगी, सुरक्षा चाक चौबंद…डीएम

पूर्णियाँ

Purnia, Rajesh Kumar Jha: आस्था का महापर्व छठ पर्व को लेकर जिला प्रशासन तैयारी का अंतिम रूप दे रहा है.पूर्णिया नगर निगम ने जिले के सभी घाटों की साफ-सफाई से लेकर सारी व्यवस्थाओं का अंतिम रूप दे रहा है.बताते चलें कि बिफोरप्रिन्ट मीडिया से बात करते हुए पूर्णिया जिलापदाधिकारी सुहर्ष भगत ने बताया कि छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन अपनी मुक्कमल तैयारी कर चुकी है.मैं और नगर आयुक्त साहब लगातार सभी घाटों पर जाकर निरीक्षण कर रहे है.बताते चलें कि आज से जिलाधिकारी, नगर आयुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी घाटों का स्वयं निरीक्षण का कार्य शुरू कर दिए है.घाटों की सफाई का कार्य नगर निगम द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है.घाटों की साफ सफाई के साथ-साथ रौशनी, बेरिकेडिंग, पानी शर्बत आदि की व्यवस्था भी सुदृढ़ की जा रही है.ताकि छठ महापर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो.

पावन पर्व छठ को देखते हुए नगर निगम के नगर आयुक्त आरिफ हसन ने दुर्गापूजा के बाद से ही नगर के सभी छठ घाट का जायजा लेने का कार्य शुरू कर दिए है,इस संबंध में नगर निगम के नगर आयुक्त आरिफ हसन ने बिफोरप्रिन्ट मीडिया से बातचीत में कहा कि पावन पर्व छठ को देखते हुए नगर के सभी छठ घाट का निरीक्षण कर उसे अंतिम रुप दिया जा चुका है.क्षतिग्रस्त छठ घाट के मरम्मत के काम को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है.

जिस घाठ में मिट्टी भराई की जरूरत है वहां मिट्टी भराई भी कर दी गई है. इसके अलावा गहरे पानी में जाने से बचने के लिए गहरे पानी के निकट बांस का बेरिकेट लगाया जा रहा है.ताकि कोई भी दुर्घटना न घटे.साथ ही घाट की साफ-सफाई पर पूरा ध्यान रखा गया है.हर घाट में सफाई कर्मी से सफाई कराई जा रही है,जो की लगभग अब समाप्ति पर है.जिस घाट के पानी में जलकुंभ जमा था.उसे भी पूरी तरह साफ करा दिया गया है.ज्यादा गहरे पानी वाले स्थान पर नाव सहित गोताखोर मुहैया कराया जाएगा.