पूर्णिया : आपकी खबर से विधायक जी की बहुत बदनामी हो रही है…खबर बंद करो वरना बहुत बुरा हो जाएगा…बायसी के राजद विधायक रुकनुद्दीन की खबर छपने के बाद बिफोरप्रिंट डिजिटल मीडिया के ब्यूरो को मिली धमकी…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-14 फरवरी(राजेश कुमार झा)विधायक जी की खबर लिखना बंद कीजिए. आपकी लिखी हुई खबर से विधायक जी की काफी बदनामी हो रही है.खबर बंद नहीं किया तो बहुत बुरा हो जाएगा.

बताते चलें कि बायसी विधायक रुकनुद्दीन को लेकर बायसी थाने में जदयू के प्रखंड उपाध्यक्ष रेहान ने मामला दर्ज कराया.उन्होंने मीडिया को अपने साथ बीती अमानवीय व्यवहार को लेकर बताया कि बायसी के राजद विधायक रुकनुद्दीन से किसी मामले को लेकर कहासुनी हुई.

उसके बाद विधायक रुकनुद्दीन के गुर्गों ने मुझे बंधक बनाकर मुझे इतना मारा कि मेरी हड्डी टूट गई.उसके बाद मैने पानी मांगा तो मुझे पेशाब पिलाया गया.इसी खबर को बिफोरप्रिंट डिजिटल मीडिया ने काफी प्रमुखता से छापी और पीड़ित का बयान भी लिया.

लेकिन खबर छपने के बाद विधायक के गुर्गों ने बिफोरप्रिंट डिजिटल मीडिया के जिला प्रभारी राजेश कुमार झा को फोन कर धमकी दी कि आपकी लिखी हुई खबर से विधायक जी की काफी बदनामी हो रही है.इसे बंद करो वरना बहुत बुरा हो जाएगा.