सड़क हादसे में घायल छात्र की इलाज के दौरान मौत

समस्तीपुर

समस्तीपुर, अशोक “अश्क” जिले के मोहिउद्दीननगर प्रखंड अंतर्गत सड़क हादसे में घायल कल्याणपुर बस्ती के छात्र लक्ष्मी कुमार की मंगलवार को मौत हो गई। दो दिन पूर्व हुए हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। जानकारी के अनुसार, दीपक ठाकुर का पुत्र लक्ष्मी और उसका दोस्त दीपांशु बाइक से घर के लिए निकले थे। घर से कुछ दूरी पर मिश्र टोला के पास उनकी बाइक को सामने से आ रही दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। लक्ष्मी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया, जबकि दीपांशु को समस्तीपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान मंगलवार को लक्ष्मी की मौत हो गई।

लक्ष्मी इस साल मैट्रिक की परीक्षा देने वाला था। उसकी मौत से परिवार और दोस्तों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है। घटना की जानकारी मिलने पर प्रमुख जवाहरलाल राय और पूर्व मुखिया मो. निजाम ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर यातायात नियमों की सख्ती से पालन की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।