सासाराम/अरविंद कुमार सिंह : रोहतास जिले के संझौली थाना क्षेत्र के बसौरा गांव में भूत भगाने के लिए गए एक ओझा की टांगी से मार कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना उस प्रखंड में हुई है जहा पर की साल में दो बार भूतों का मेला लगता है। पढ़े लिखे अशिक्षित इस मेले में पहुंच करके अपना भूत भगवाते हैं ।जो कि संझौली प्रखंड के घिंहु ब्रम्भ बाबा के नाम से मशहूर है। वहां पर चैत नवरात्र और दशहरा में भूतों का मेला लगता है। जहां पर की विज्ञान काफी आगे बढ़ने के बाद भी भूत पर लोग विश्वास करते हैं और ओझा गुनी के चक्कर में कई लोग जान गवा बैठे हैं।

कई घर भूत के कारण विवाद में टूट गई है और इसी प्रखण्ड में एक घटना गुरुवार को हुई जब बीमार लड़की का इलाज के बजाय भूत लीला बता कर झारने के काम किया जा रहा था। तब भी ओझा को टांगी से मारकर की हत्या कर दी गई। जिले के संझौली थाना क्षेत्र के बसौरा गांव में गुरूवार रात भूत विवाद में एक अधेड़ की टांगी से मार कर हत्या कर दी गई। मामले में आरोपी मृतक के चाचा और उसके चचेरे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक संझौली थाना क्षेत्र के सुसाड़ी गांव के सवरू सूपा का बेटा संजय सूपा 45 साल बताया जाता है। मृतक झाड़-फूंक (ओझा ) का काम करता था। बताया जा रहा है कि बसउरा गांव में अपने चाचा छोटन राम के यहां झाड़-फूंक करने गया था। छोटन राम के बेटे कृष्णा राम की बेटी बीमार थी। जिसका झाड़-फूंक संजय कर रहा था। इसी में विवाद हो गया और कृष्णा ने उस पर टांगी से वार कर हत्या कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया। शव को शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। मृतक के बेटे चिंटू ने बताया कि उसके पिता जब खाना खा रहे थे, तब उनपर पीछे टांगी से वार कर मार डाला गया। संझौली थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि कि आपसी विवाद में हत्या हुई है। मृतक की पत्नी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है।