शिवहरः जदयू विधान परिषद के प्रत्याशी रेखा पूर्वे को भारी मतों से विजयी बनाएं : देवेश

शिवहर

शिवहर/रविशंकर सिंह। जदयू विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर के नेतृत्व में जदयू नेताओं ने आगामी विधान परिषद चुनाव के प्रत्याशी रेखा पूर्वे के पक्ष में प्रखंड के विभिन्न गांवों में पहुंच कर पार्टी के आगामी विधान परिषद चुनाव में जनप्रतिनिधियों से भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

कहा कि जदयू ने पंचायत जनप्रतिनिधियों को हमेशा सम्मान देने का कार्य किया है।चुनाव में जदयू प्रत्याशी रेखा पूर्वे के पक्ष में गोलबंद होकर मतदान करते हुए सीएम नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करें।

पूर्व विधायक मो.शर्फुदीन ने भी कहा पार्टी प्रत्याशी को जिताबे। इस दौरान वे पुरनहिया प्रखंड के अदौरी ,चंडिहा ,बसंतपट्टी ,बसंत जगजीवन ,हथिसार समेंत विभिन्न गांव में भी पहुंचे। इसी दौरान सभी चकफतेहा गांव में पूर्व पंसस एवं जदयू के वरिष्ठ नेता महेश्वर मिश्र मुन्नू के आवास पर भी पहुंचे।यहां लोगों एवं उपस्थित इस दौरान मुखिया बीरेन्द्र पासवान कमलेश पांडे ,ठाकुर धर्मेद्र सिंह,विमल शुक्ला ,अखिलेद्र त्रिवेदी, भाई दीपू पटेल , जदयू प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र ,मुखिया वीरेन्द्र पासवान,नंदेश्वर झा ,गोपाल झा ,महेश्वर मिश्र मुन्नु ,अश्विनी झा ,सोहन झा ,उपमुखिया नथुनी साह ,सोहन यादव समेंत लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़े…

https://beforeprint.in/news/bihar-news/purnia-news/cancer-can-be-defeated-only-by-world-cancer-day-awareness-balanced-diet-and-timely-treatment/