सीतामढ़ी जंक्शन पर आटोमेटिक वेंडिंग मशीन का शुभारंभ

सीतामढ़ी

सीतामढ़ी/रविशंकर सिंह। सीतामढ़ी रेलवे जंक्शन पर ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीभीएम) का उदघाटन हुआ। टिकट वेंडिंग मशीन सीतामढ़ी में बहुत दिनों से प्रतीक्षारत थी। शनिवार को रेलवे से आए इंजीनियर ने एटीभीएम को क्रिस से ऑनलाइन कनेक्ट कर चालू किया गया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इस अवसर पर उपस्थित केन्द्रीय रेलवे रेलयात्री संघ के जिलाध्यक्ष व पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर के जेडआरयूसीसी सदस्य राजेश कुमार सुन्दरका ने एटीभीएम से पहली टिकट निकाली।इस अवसर पर श्री सुन्दरका ने कहा कि ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगने से यात्रियों को सुगमता से टिकट मिलेगी और टिकट काउंटर पर भीड़ कम होगी एवं वहीं रेल महाप्रबंधक अनुपम शर्मा, मण्डल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव सहित सभी रेल पदाधिकारियों को भी धन्यवाद दिया।

एटीभीएम मशीन द्वारा देश में चलने वाली सभी पैसेंजर, एक्सप्रेस और सुपर फास्ट ट्रेनों की आर्डिनरी टिकट निकाली जा सकती है एवं सीतामढ़ी से खुलने वाली ट्रेनों की जानकारी मिलेगी। इस अवसर पर पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य आलोक कुमार, स्टेशन अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार सिंह, कोचिंग अधीक्षक राजकिशोर प्रसाद गुप्ता, सीनियर बुकिंग क्लर्क हरिकिशोर साह, इंजीनियर अनिल कुमार, यात्री रामप्रवेश प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे।